Education

ओबीसी अध्यक्ष सुनील यादव ने भाजपा स्थापना दिवस पर दी बधाई

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है। 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है, कभी दो सीटों वाली पार्टी अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है। ऐसे में अब इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने की तैयारी पार्टी ने की है।

भाजपा ने बड़े स्तर पर ध्वजारोहण करने की तैयारी की है. सुनील यादव ने बताया कि बीजेपी के जितने भी मंडल, जिले हैं, हर जगह ध्वजारोहण किया जाएगा।
मौजूदा वक्त में बीजेपी संसद में प्रतिनिधित्व के मामले में और पार्टी की सदस्यता के मामले में भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि भाजपा विचारधार और सिद्धांतों की पार्टी है, पौधे से बना विशाल वृक्ष जिसकी नीव में राष्ट्रप्रेम की धारा अविरल है और इसके फल कोटि कोटि कार्यकर्त्ता, जिसने समाज को कुशल नीतिया देने में बड़ी भूमिका निभाई है, परिणामस्वरुप आज भाजपा सरकारे गुड गवर्नेंस देने में अव्वल रही, 45वे स्थापना दिवस पर मेरी ओर से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।

सुनील यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सबका विकास का जो मूल मंत्र दिया है, उसके प्रति सजगता बनी रहे। कार्यकर्ताओं का आपस में स्नेह बना रहे. जनता से हमारा जुड़ाव परोक्ष रूप से बना रहे। इसलिए प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि बहुत अतिउत्साह में रहे बिना अपने शरीर से, अपनी बुद्धि से जितनी मेहनत हो सकती है वो करें। देश को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आवश्यक है। इसलिए सभी सामान्य कार्यकर्ता मिल कर पार्टी को फिर से 2024 में यशस्वी बनाएं। इसलिए प्रधानमंत्री ने ये संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बीजेपी विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है. इस पुनीत कार्य में हमें जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है।

इस अवसर पर सुनील यादव ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली के मेरे कार्यकर्ता बन्दुओं की कड़ी मेहनत और मोदी सरकार की कुशल कार्यशैली से भाजपा दिल्ली की सातो लोकसभा सीटों पर विजय अंकित करेगी।

Comment here