उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर प्रशासन ने खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार किया है. अवैध खनन के माध्यम से सरकारी राजस्व पर डाका डाल रहे खनन माफियाओं पर गढ़ SDM साक्षी शर्मा कहर बनकर टूट पड़ी. SDM साक्षी शर्मा ने छापा मारकर अवैध खनन कर रहे एक डंपर और JCB मशीन को पकड़ लिया और सीज कर दिया.
इस दौरान खनन माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला भी किया लेकिन इसके बाद भी एसडीएम और उनके सहयोगी गार्ड को रोक सके. बता दें कि संभावली क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायत एसडीएम को मिल रही थी. SDM साक्षी ने खनन माफियाओं को पकड़ने के प्रयास भी किए थे लेकिन खनन माफिया किसी तरह बच निकले थे. अपनी जांबाजी और शौर्यवान कार्यों से जानी जाने वाली SDM साक्षी शर्मा ने अवैध खनन को हर हाल में रोकने का संकल्प लिया था.
बुधवार की रात्रि एसडीएम साक्षी शर्मा ने खनन क्षेत्र पर धावा बोल दिया. प्राइवेट गाड़ी में एक गार्ड को साथ लेकर एसडीएम खनन क्षेत्र पहुंच गई. एसडीम को देखते हुए खनन माफियाओं में खलबली मच गई. एसडीएम ने मिट्टी से भरे डंपर और एक JCB को जब्त कर लिया और तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया. इस दौरान खनन माफियाओं ने एसडीएम पर हमला भी किया लेकिन इस हमले के बाद से साक्षी शर्मा के हौसले पस्त नहीं हुए. इसके बाद खनन माफिया भाग निकले. SDM साक्षी शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा. जो भी ऐसा करने का प्रयास करेगा, उस पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी.
Comment here