Uncategorized

एराइज का दो दिवसीय शिक्षा सम्मेलन संपन्न, भारत के K-12 शिक्षा के भविष्य पर महत्वपूर्ण चर्चा

नई दिल्ली में 14 -15 दिसंबर 2024 को आयोजित एराइज वार्षिक स्कूल शिक्षा सम्मेलन 2024 ने भारत में K-12 शिक्षा के भविष्य पर गंभीर और प्रभावशाली चर्चा की। यह सम्मेलन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन में भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, एराइज के अध्यक्ष श्री प्रभात जैन, एराइज के महानिदेशक और सीईओ श्री विनेश मेनन, एराइज के पूर्व अध्यक्ष श्री शिशिर जयपुरिया, श्री प्रवीण राजू, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार, फिक्की के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, डॉ. ज्योत्सना सूरी (फिक्की की पूर्व अध्यक्ष) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने “स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में एराइज के प्रयासों” की सराहना की। उन्होंने एक संतुलित समाज को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया, जहां व्यक्ति अपनी क्षमताओं का उपयोग न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए भी अवसर पैदा करने में करें।

सम्मेलन की थीम: “शिक्षण क्रांति – सीमाओं को तोड़ना, भविष्य का निर्माण करना” के साथ आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा हुई। इसमें सरकारी अधिकारियों, शिक्षकों और उद्योग के नेताओं सहित 400 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया।

इस सम्मेलन ने स्कूलों में एआई जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने और छात्रों को बदलते वैश्विक परिदृश्य के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। व्यक्तिगत शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, यह बताया गया कि कैसे उन्नत कौशल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं।

एराइज के अध्यक्ष प्रभात जैन ने कहा:
“एराइज सम्मेलन 2024 ने शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने के लिए एक विविध समूह को एक मंच पर लाने का काम किया है।”

एराइज के महानिदेशक और सीईओ विनेश मेनन ने कहा:
“यह सम्मेलन भारत में K-12 शिक्षा के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही, हाल ही में शुरू किया गया एराइज प्रिंसिपल फ़ोरम भी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।”

Comment here