उत्तर प्रदेश के सिकंद्राबाद स्थित अम्बा शक्ति ग्रुप के फैक्ट्री प्लांट में स्टील इंडस्ट्री से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस पूरे इवेंट की अगुवाई अम्बा शक्ति ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर्स ध्रुव गोयल और अक्षत गोयल द्वारा की गई।
President (Amba Shakti Group) मिलिंद मंगोलकर ने अम्बा शक्ति ग्रुप की प्रोडक्शन कैपेसिटी, मशीनरी और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया।
MD Amba Shakti (अक्षत गोयल) ने बताया कि ग्रुप किस तरह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन के through हाई-क्वालिटी स्टील और इको-फ्रेंडली ग्रीन स्टील का प्रोडक्शन कर रहा है।
MD Amba Shakti (ध्रुव गोयल) ने मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज़ पर अपने विचार रखे और बताया कि कंपनी अपने कम्पटीटर्स को कैसे टफ कम्पटीशन दे रही है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनमें कमल गोयल (Chairman Amba Shakti Group),
AIIFA Sustainable Steel Manufacturers Association के President योगेश मंदानी, Secretary General कमल अग्रवाल,
Advisor to AIIFA मोहित कपूर, NISSC के Director परमजीत सिंह और संदीप पौंड्रिक सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टील भी शामिल रहे।
इन सभी डिग्निटरीज़ ने मीडिया के सामने Sustainable और Green Steel प्रोडक्शन के बारे में अपने व्यू पॉइंट्स साझा किए।

Comment here