नोएडा। के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल, केपी-5 परिसर में आयोजित रंगारंग कार्निवल कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और खुशियों से सराबोर नजर आया।
बता दें कि कार्निवल में कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं आमंत्रित विक्रेताओं द्वारा भी विभिन्न आकर्षक और रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें खानपान, खेल, मनोरंजन और हस्तशिल्प से जुड़े स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
मख़मली ठंड और सुहावने मौसम के बीच बच्चों, अभिभावकों, परिवारजनों और मित्रों ने कार्निवल का भरपूर आनंद उठाया। स्वादिष्ट व्यंजनों, रोचक खेलों और मनोरंजन गतिविधियों ने पूरे माहौल को जीवंत और उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ की घोषणा ने सभी के चेहरे पर उत्साह और खुशी की झलक ला दी। बच्चों से लेकर अभिभावकों तक, सभी इस रोमांचक क्षण का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए।

Comment here