Uncategorized

नोएडा में प्रेमजी साड़ीज़ एंड सूट्स के शोरूम विस्तार का शानदार उद्घाटन

नोएडा। प्रेमजी साड़ीज़ एंड सूट्स ने स्पेक्ट्रम मॉल, सेक्टर-75, नोएडा स्थित अपने शोरूम के विस्तार समारोह का भव्य आयोजन किया। यह अवसर ब्रांड की निरंतर प्रगति, गुणवत्ता और ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक रहा।

इस गरिमामय समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री, माननीय नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने प्रेमजी साड़ीज़ एंड सूट्स की गुणवत्ता, सेवा और ग्राहक विश्वास की सराहना करते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें ओमकुमार (विधायक, नेहटौर), डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, आईपीएस (डीसीपी ट्रैफिक, नोएडा), अमित चौधरी (अध्यक्ष, जिला पंचायत नोएडा), विकास अग्रवाल (महासचिव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा), डॉ. के. के. मित्तल (ओल्ड फॉरेस्ट आयुर्वेदा), श्रेय गोयल (अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तरप्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ), संजय बाली (सांसद प्रतिनिधि, नोएडा), योगेंद्र शर्मा (अध्यक्ष, FONRWA नोएडा), प्रदीप अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल मित्र मंडल, नोएडा) तथा देवेंद्र गंगल (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद) शामिल रहे।

इस आयोजन का संचालन प्रेम शंकर अग्रवाल और कुसुम लता अग्रवाल के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.आशीष सिंघल, सौरभ अग्रवाल एवं टीना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

साथ ही लीना सिंघल (पूर्व चेयरमैन, धामपुर–बिजनौर, प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश) तथा राजीव सिंघल एवं निधि सिंघल (सिवारोमा नैचुरल्स प्रा. लि.) की गरिमामयी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Comment here