नई दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) और KC GlobEd के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टेक4एड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 के दूसरे संस्करण का भव्य आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि National Assessment and Accreditation Council के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, उद्घाटन गणमान्य भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल, (ICEE) की संस्थापक एवं अध्यक्षा एम. लता गौतम, NCVET के पूर्व अध्यक्ष एन. एस. कलसी, जॉर्ज थिवेओस, मिनिस्टर काउंसलर ऑस्ट्रेलिया हाई कमीशन, प्रो. जोसेप एम. गारेल, अध्यक्ष, EUA और डॉ. कमल छाबड़ा संस्थापक एवं सीईओ KC GlobEd उपस्थित रहे।
बता दें कि मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा,कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आज के शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखती है।
कार्यक्रम के दौरान KC GlobEd ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA), ICT अकादमी (केरल), इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एंप्लॉयमेंट एंड एंपावरमेंट (ICEE) और CSR गवर्नमेंट डिवीजन सहित कई महत्वपूर्ण संस्थानों के साथ कई MoU पर हस्ताक्षर किए।
AIU के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक ने कहा, AI अब नई वास्तविकता है। AI for Education & Skills थीम पर आधारित यह सम्मेलन वैश्विक शिक्षा परिदृश्य में भारत के नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में डॉ. कमल छाबड़ा संस्थापक एवं सीईओ, KC GlobEd ने कहा, टेक4एड का उद्देश्य हमेशा से भारतीय प्रतिभा और वैश्विक अवसरों के बीच की दूरी को कम करना रहा है।

Comment here