नई दिल्ली : डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि पर, 6 दिसंबर, 2021 को भारत सरकार ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ श्रंखला का विस्तार करते हुए राष्ट्रव्यापी तौर पर महापरिनिर्वाण दिवस का भव्य आयोजन किया। डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा संसद भवन, डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के साथ बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों सहित अंबावड़े, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे, अम्बेडकर भवन, अम्बेडकर पार्क आदि स्थानों और देश के विभिन्न राज्यों के जिलों में महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।
संसद भवन में माननीय *राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री* ने मंत्रियों और विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ, बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया, जिसके बाद संसद भवन में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा धम्म पूजा पाठ किया गया। डॉ. अम्बेडकर की याद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग ने विशेष गीत प्रस्तुत किए और माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने बौद्ध भिक्षुओं को सम्मानित करते हुए वस्त्र दान किया।

माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, *डॉ वीरेंद्र कुमार* ने डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक, नई दिल्ली का दौरा किया और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जहां बौद्ध भिक्षुओं ने धम्म पूजा का पाठ किया।
प्रसिद्ध नारे “बाबा साहेब अमर रहे” की मूल भावना के अनुरूप, महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा, डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित माननीय केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, के साथ गेस्ट ऑफ़ हॉनर, माननीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री, *श्री. कौशल किशोर* ने मंत्रालय के सचिव, *श्री आर सुब्रमण्यम*, अपर सचिव, *सुश्री उपमा श्रीवास्तव*, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की महानिदेशक *डॉ. नीता वर्मा*,एवं यूजीसी के अध्यक्ष *प्रो. डी.पी. सिंह* सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थित में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस समारोह का सुभारम्भ किया जिसके पश्चात बौद्ध भिक्षुओं द्वारा धम्म पूजा पाठ किया गया।
सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, श्री आर सुब्रमण्यम ने गर्मजोशी से भाषण के साथ दर्शकों का स्वागत किया, जबकि अपने विनम्र भासन में यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह ने शिक्षा के प्रति दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ समाज के उत्थान में डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन भूमिका को सराहनीय बताया।
अवसर पर डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन ने बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की, जिसके बाद माननीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, श्री कौशल किशोर ने भाषण दिया, उन्होंने कहा, ” जो लोग बाबा साहब का सम्मान करते हैं, वे लोगों को उनकी जाति और रंग के आधार पर नहीं आंकते।”
आयोजन को आगे बढ़ाते हुए, माननीय केंद्रीय मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित एक विशेष पुस्तक, “”सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट: रेफ्लेक्शंस फ्रॉम डॉ अम्बेडकर चेयर्स”” का विमोचन किया, जिसके बाद माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के उत्थान के लिए योजनाएं और छात्रवृत्तियां के साथ डॉ. अम्बेडकर के पंचतीर्थ पर आधारित ब्रोशर का विमोचन किया गया।
माननीय मंत्री भव्य अवसर का विस्तार करते हुए, ‘श्रेष्ठ योजना’ और राष्ट्रीय फैलोशिप प्रबंधन और शिकायत निवारण पोर्टल का शुभारंभ किया ।
‘श्रेष्ठ योजना’ प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करके अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक आर्थिक उत्थान और समग्र विकास के लिए चिन्हित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा में सहायता करेगी।
अगले 5 वर्षों में, मंत्रालय ने 24800 मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों को सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसमें नीति आयोग द्वारा चिन्हित, शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों और राष्ट्रीय औसत पर अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी वाले आकांक्षी जिलों के प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालयों मेधावी छात्रों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 300 करोड़ की राशि का वहन करेगी।
इसके अलावा, माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने क्षेत्र आधारित विकास दृष्टिकोण को सक्षम करने के उद्देश्य से फैलोशिप प्रबंधन और शिकायत निवारण पोर्टल सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति आबादी वाले गांवों का एकीकृत विकास करना है।

डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन ने बाबासाहेब से संबंधित पंचतीर्थ स्थानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया है जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शित किया गया।
भव्य समारोह के सफल औपचारिक आयोजन के साथ, डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में महापरिनिर्वाण दिवस समारोह के आयोजक, *निदेशक, डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर एंड फाउंडेशन, श्री विकास त्रिवेदी* ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 10,00,000 से अधिक लोगों को जोड़कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
अवसर के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, “सभी माननीय मंत्रियों और समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत करना एक शानदार अनुभव था। इस दिवस के साथ, हमें एक स्वतंत्र भारत के निर्माण में बाबा साहब के अपार योगदान को स्मरण करना चाहिए, इस आयोजन की सफलता बाबा साहेब के लिए हमारा आदर और दर्शाती है।” आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने धन्यवाद प्रस्ताव को संबोधित किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Comment here