National

AAFT में उज़्बेकिस्तान से आये हावास ग्रुप द्वारा शानदार कार्यक्रम किया गया|

नॉएडा के मारवाह स्टूडियो में 28 मार्च को एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया| हावास गुरुहि ग्रुप जिसका मतलब है . आरज़ू उज़्बेकिस्तान से आये हावास ग्रुप का ये शानदार कार्यक्रम किया गया| इंडो उज़्बेकिस्तान के रिश्ते को और मज़बूत करने के लिए डॉ संदीप मारवाह द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
बता दें इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित कर के की गयी|
इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा की हिंदुस्तान और उज़्बेकिस्तान 30 साल पुरे होने की ख़ुशी में ये उत्सव मना रहा है| उज़्बेकी होने के बावजूद हावास ग्रुप का हिंदी भाषा से और हिंदुस्तानी फिल्मों से बहुत प्यार है|
बता दें की इस कार्यक्रम में Ermatov Rustamjon, उज़्बेकिस्तान के Ambassador His Execellence दिलशोद अखातोव, और हावास गुरुहि ग्रुप के आर्टिस्ट्स Gulomjonov Khakhramon, Gulomjanova Sakhnoza, Gulomjanov Dostonbek, Gulomjanova Robiyakhon, Ermatov Makhmudjon शामिल रहे |
बता दें की हावास के द्वारा दिया गया म्यूजिकल परफॉरमेंस मैजिकल रहा| पुराने, नए सभी तरह के हिंदी फिल्मों के गाने गाये गए जिससे यहाँ के स्टूडेंट्स और लोग सभी मोहित हो गए और इन आर्टिस्ट्स का हिंदी प्रेम देखकर सभी चकित भी रह गए

Comment here