National

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी विनोद नम्बरदार,हरियाणा राज्य के प्रभारी सुशील गुप्ता पार्टी की सदस्यता दिलाई

गुरुग्राम: दिल्ली और पंजाब फतह करने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी लगातार अपना विस्तार कर रही है, इसी क्रम में दशकों से गुरुग्राम के लोगों के बीच सेवा कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी  विनोद नम्बरदार नें आज आम आदमी के हित में काम करने के लिए “आम आदमी पार्टी” का दामन थाम लिया. पार्टी के हरियाणा राज्य के प्रभारी सुशील गुप्ता , हाल ही में शामिल हुये हरियाणा की राजनीति के दिग्गज  अशोक तंवर  और हरियाणा सह प्रभारी  महेंद्र चौधरी नें विनोद नम्बरदार को पार्टी की सदस्यता दिलाई|
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद विनोद नम्बरदार नें मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है, वो पार्टी से आम आदमी की सेवा करने के लिये ही जुड़े हैं. राजनीति में रहकर भी जनता की सेवा का कार्य जारी रहेगा. पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा. आम आदमी पार्टी ही क्यों, इस सवाल का जवाब देते हुए नम्बरदार नें कहा कि हरियाणा की राजनीति का भविष्य आम आदमी पार्टी ही है. बीजेपी और कांग्रेस से आगे बढकर लोग विकल्प तलाश रहे हैं. हम लोग मजबूत विकल्प बन कर उभरेंगे|

विनोद नम्बरदार के साथ उनके हजारों समर्थकों नें भी अरविंद केजरीवाल जी की विचारधारा में आस्था दिखाते हुए पार्टी ज्वाइन की. गुरुग्राम में जगह जगह पार्टी के प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता श्री जावेद खान जी, श्री नरेश यादव जी, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे|

Comment here