Education

गलगोटिया विश्वविद्यालय के संचार विभाग में कार्यरत अरुण कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “अनकहे जज़्बात लफ़्ज़ों में” का विमोचन

उत्तर प्रदेश : गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने विश्वविद्यालय के संचार विभाग में कार्यरत अरुण कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “अनकहे जज़्बात लफ़्ज़ों में” का विमोचन किया. किताब का विमोचन करते हुए ध्रुव गलगोटिया ने पुस्तक एवं भविष्य के लिए अरुण कुमार शर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। गलगोटिया विश्वविद्यालय के संचार विभाग में कार्यरत अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि, यह पुस्तक युवा वर्ग, भारतीय संस्कृति, सामाजिक परिवेश, और पर्यावरण पर आधारित है। और उन्होंने बताया की इसका अगला भाग जल्द ही पाठक वर्ग को पढ़ने के लिए मिलेगा। अरूण शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक को पढ़कर आज का युवा बहुत कुछ सीख और समझ सकता है. इस पुस्तक में जिन जरूरी चीजों का वर्णन किया गया है, वो युवाओं को उनके भविष्य में सफल बनाने में बेहद कारगार साबित होगा. गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया समेत विश्वविद्यालय के तमाम लोगों ने अरूण शर्मा को उनकी पुस्तक के लिए बहुत-बहुत बधाइयां दी।

Comment here