आज के दौर में दुनिया डिजिटल तरफ बढ़ती जा रही है और अब तो डिजिटल मनी भी लोगों को अपनी और खीच लोगों को मालामाल बना रही है, इसी कड़ी में एक नई करेंसी निकल कर सामने आयी है जो की काफी चर्चाओं में है | इस करेंसी का नाम है MY coin इसको लेकर आने वाले प्रो. सिद्दीक ए मोहम्मद, यूरोपीय डिजिटल यूनिवर्सिटी के चांसलर है | इसके ज़रिये लोग आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं और इसे आसानी से सीखा भी जा सकता है| इसी को लेकर नॉएडा के मारवाह स्टूडियो में इंडो ग्लोबल blockchain मिशन 2025 के तहत MY coin व ट्रस्ट क्रिप्टो वॉलेट एप्प लॉंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी।
इस कार्यक्रम में मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह और प्रो. सिद्दीक ए मोहम्मद, यूरोपीय डिजिटल यूनिवर्सिटी के चांसलर, कनाडा से विशिष्ट अथिति सुसान एन मिरर, सह-संस्थापक डॉ विनय कुमार रेड्डी के साथ मिलकर सबसे बड़ी और सबसे जरूरतमंद क्रांति कर रहे हैं।
बता दें की भारत पहले ही दुनिया की सॉफ्टवेयर राजधानी बन चुका है।
भारत बदल रहा है, ऐसे में ब्लॉकचैन, क्रिप्टो और NFT कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड, ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी भारत को एक नयी दिशा में आगे लेकर जा रहा है। इस सबमिट का उद्देश्य इंटरनेट पर छा जाने का है और ये पूरी दुनिया के सभी प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण होता जा रहा है जैसे फिनटेक, रियल एस्टेट, पर्यटन शिक्षा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, कृषि आदि।
— बता दें की इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा कि भारत ने आधार कार्ड के माध्यम से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का अपनाया है अब आने वाले समय मे युवा क्रिप्टो व अन्य डिजिटल वालेट्स को समझेगा भी व इस्तेमाल भी करेगा । साथ ही साथ उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद किया जो इस तरह के इवेंट को कवरेज प्रदान कर जागरुकता की क्रांति में अपना अद्भुत योगदान दे रहा है ।
इस कार्यक्रम में स्क्रीन पर यूरोपियन डिजिटल यूनिवर्सिटी का थीम सांग प्रदर्शित किया गया, साथ ही साथ क्रिप्टो इंडस्ट्री के बारे में जुड़ी सभी प्रकार के भृम को दूर कर लोगो को एडुकेट करने की बात कही गई। भारत में युवाओं का डिजिटल दुनिया बढ़ती रुचि को देखते हुए, ब्लॉकचैन जैसे टेक्नोलॉजी जो कि सबसे जरूरतमंद आविष्कार को लोगो तक पहुंचाने के लिए इंडो ग्लोबल ब्लॉकचैन समिट के रूप में पूरे भारत में सभी प्रमुख स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, चैंबरों आदि में योजना के अनुसार संपूर्ण इंडो ग्लोबल ब्लॉकचैन समिट का आयोजन किया जा रहा है| इनका मकसद लाखों बच्चों, छात्रों, लोगों को ब्लॉकचेन, क्रिप्टो और एनएफटी की बुनियादी बातों के बारे में प्रशिक्षित करने का है।
प्रोफेसर सिद्धिक ऐ मुहम्मद ने कहा कि यह हमारा पांचवा इवेंट है और अब तक हम दस हज़ार से अधिक लोगो को डिजिटल करंसी के बारे में जागरूक कर चुके है, आने वाले समय मे हम पूरे भारत मे एक क्रांति लाएँगे और my coin को हर भारतीय का पसंदीदा वॉलेट कॉइन एप्प बनाने में सफ़ल होंगे , जिसके लिए हमने आज से लॉंच प्रोग्राम के माध्यम से शुरुआत कर दी है।
इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अथितियों को सर्टिफिकेट व मैडल देकर समान्नित भी किया गया , संजीव शर्मा, सावंत, सूरज कुमार, डॉ दिलीप दास, विपुल ( टेक्नोलॉजी डायरेक्टर), विजय कुमार भंसाली,हितांशु शेखर समल, पी के शास्त्री, दिलीप कुमार, आर जयेश को समान्नित किया गया ।
कार्यक्रम में आये सभी लोगो ने प्रोफेसर सिद्धिक का धन्यवाद दिया व उनके इस मिशन को सफ़ल बनाने में अपना योगदान देने का वादा भी किया । इंटरनेट के इस दौर में अगर आगे बढ़ना है और ढेर सारा पैसा कमाना है तो ब्लॉकचैन के बारे में जरूर जानें, ये रास्ता आपको बेहद अमीर बना सकता है और आपके सारे सपने पूरे कर सकता
Comment here