“एक उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है“ – इस दृष्टि के साथ कर्मा फाउंडेशन और धागा कल्चर द्वारा राज्य भर के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यशाला “माटी” आयोजित करने की पहल की गयी है।“माटी” दो स्कूली मित्रों ध्वनि जैन और मेघा त्यागी का भारतीय कला-रूपों और परंपराओं को दुनिया के हर कोने तक ले जाने का प्रयास है ।
इसी मुहिम के अंतर्गत 29 जून, 2022 को पूर्व माध्यमिक कम्पोज़िट स्कूल, सेक्टर-5 वैशाली में क्ले ज्वैलरी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें युवा लड़कों और लड़कियों को रंगीन हस्तनिर्मित टेराकोटा आभूषण बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला का संचालन धागा कल्चर की संस्थापक मेघा त्यागी ने किया, जो छात्रों के उत्साह को देखकर रोमांचित हो उठीं। मेघा ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए टेराकोटा के आभूषण बनाने सिखाए ।
कर्मा फाउंडेशन की संस्थापक ध्वनि जैन ने छात्रों को जीवन भर नए कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया और एक अच्छा नागरिक बनने के लिए कड़ी मेहनत और भारतीय मूल्यों के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री सदफ ने इस सत्र के संचालन के लिए वंदना जैन जी, विजय मिश्रा जी, मेघा त्यागी जी एवं ध्वनि जैन जी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें अपने स्कूल में इस तरह की कौशल विकास कार्यशालाओं का आयोजन जारी रखने के लिए आमंत्रित किया।
Comment here