Health

दिल्ली में आपकी अपनी पहचान भारतीय संगीत शक्ति संगठन NGO द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

दिल्ली : आपकी अपनी पहचान भारतीय संगीत शक्ति संगठन NGO द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन 9 और 10 सितंबर 2022 मंडावली क्षेत्र में किया गया NGO अध्यक्ष रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में 200 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई sdm (प्रीत विहार) श्री राजेंद्र कुमार जी ने इस शिविर का निरीक्षण किया इस मौके पर रेखा गुप्ता(अध्यक्ष), मनोज गुप्ता (चेयरमैन), राजीव पाठक, श्रीमती राजकुमारी, तुषार गुप्ता , सुबोध शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।इस अवसर पर SDM राजेंद्र कुमार जी(प्रीत विहार) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर रखते हुए टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी संस्थाएं मिलकर अपना सहयोग दे रही हैं रेखा गुप्ता ने बताया कि आज के इस कैंप में एनजीओ के सभी सदस्यों द्वारा जनता को करोना के प्रति जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता की कमी थी इस कमी को दूर करने के उद्देश्य को लेकर प्रशासन के सहयोग द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैंप और जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है|

Comment here