अगर मेहनत आदत बन जाए , तो कामयाबी मुकदर बन जाती है। ऐसे ही कामयाबी हासिल करने वाले शख्सियत अजय ढाण्डा है। जिन्होंने साईकिल भ्रमण में ऑल इंडिया साईकिल राइडर में मुख्य भूमिका निभाई और पर्यावरण को बचाने के लिए अलग -अलग शहरों में जन जन तक जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम किया। इसमें हरियाणा से नॉर्थईस्ट तक 11 शहरों में (हरियाणा , उत्तर प्रदेश , बिहार , वेस्ट बंगाल , असम , अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा , मेघालय सहित नेपाल में भी साईकिल से भ्रमण किया और लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इनका साथ दिना
साईकिल भ्रमण का उद्देश्य जन -जन तक पर्यावरण को बचाने का संदेश फैलाना था । स्वच्छ और समृद्ध पर्यावरण ही मनुष्य को स्वस्थ्य जीवन का उपहार देता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा को अपनी अहम जिम्मेदारी माने और इसे समृद्ध ( प्रदूषण रहित ) बनाने में सहयोग दें।
बता दें कि सौ दिनों तक चलने वाली साईकिल भ्रमण 10 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी और 20 मार्च 2023 तक चली जिसमें 6000 किमी. से ज्यादा साईकिल से युवाओं ने भ्रमण किया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।
अजय ढाण्डा ने साईकिल भ्रमण कर पर्यावरण को बचाने के लिए अलग -अलग शहरों में जन जन तक जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम किया।

Related tags :
Comment here