भारत के सुप्रसिद्ध गायक गोल्ड किंग बलजीत सिंह अपने एक नए गाने को लेकर आए हैं…. ‘हर हर मोदी घर घर मोदी ‘ नाम का यह गाना मशहूर गायक गोल्ड किंग बलजीत सिंह ने अपनी बड़ी ही सुरीली आवाज और सुंदर तरीके से गाकर लोगों को मंत्र मुगध कर दिया है। इस गाने के प्रस्तुतकर्ता हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल हैं, और निर्माता हैं सनी सहगल व गोल्ड किंग बलजीत सिंह। इसके लेखन और संगीत भी गोल्ड किंग बलजीत सिंह ने ही दिया है। साथ ही इस गाने का निर्देशन किया है हिमानी पाठक और दीपक वर्मा ने।
ये पूरा प्रोजेक्ट डिज़ाइन किया है केबीएस स्टूडियो (इंडिया) ने।
बता दें कि यह गाना इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी खूब बज रहा है। इसकी औपचारिक लॉन्चिंग दिल्ली के प्रेस क्लब में की गई है। इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गायक गोल्ड किंग बलजीत सिंह और उनकी टीम के लोग शामिल हुए और इस मौके पर बलजीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह गाना मुझे बेहद पसंद है क्योंकि यह गाना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित है। उनकी सबसे खास बात यह है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो देश को विकसित भारत के विजन को लेकर चल रहे है ।
साथ ही इस मौके पर गाने के प्रोड्यूसर सनी सहगल और गोल्ड किंग बलजीत सिंह ने भी अपनी बात रखी और कहा आज देश में चारों तरफ सुख समृद्धि सिर्फ उन्हीं की मोदी जी की वजह से है और हम चाहते हैं कि यह गाना 2024 के इलेक्शन कैंपेन में बजाया जाए ।
Comment here