भारतीय आभूषण उद्योग में अग्रणी नाम किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने दिल्ली, एनसीआर में नोएडा और ओमेक्स चौक पर स्थित अपने 7वें और 8वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया। ये शोरूम भारत में किसना के 30वें और 31वें लॉन्च हैं, जो बेहतरीन हीरे एवं सोने के आभूषणों को व्यापक ग्राहकों तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्ण समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह मौजूद थे।
बता दें कि हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और एमडी, घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “हमें नोएडा एवं ओमेक्स चौक, दिल्ली, एनसीआर में अपनी उपस्थिति स्थापित करने पर बहुत खुशी है। ‘हर घर किसना’ के साथ, हमारा लक्ष्य भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला आभूषण ब्रांड बनना है । साथ ही किसना डायमंड
एंड गोल्ड ज्वैलरी के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा, “दिल्ली, एनसीआर में हमारे 7वें और 8वें शोरूम एक बेहतरीन खरीदारी अनुभव प्रदान करने का प्रमाण हैं।
किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी के विषय के बारे में बताते हैं –
बता दें कि 2005 में लॉन्च किया गया KISNA हरि कृष्ण समूह का प्रमुख हीरा आभूषण ब्रांड है। KISNA ने एक व्यापक वितरण नेटवर्क स्थापित किया है, जो भारत के 28 राज्यों में 1500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेट तक पहुँचता है। पूरे भारत में इस ब्रांड के 30 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम हैं।
Comment here