Entertainment

पत्रकार संजीव चौहान ने बॉलीवुड में कदम रखा पहली लधु फिल्म “मैं थानेदार हूँ ” का Trailer Launch

 

बॉलीवुड में कदम रखा पत्रकार संजीव चौहान ने और उन्होंने अपनी पहली लधु फिल्म “मैं थानेदार हूँ ” का ट्रेलर उनके अपने ओ टी टी चैनल प्लेटफार्म पर दिनांक 16-08-2024 पर रिलीज किया और उन्होंने बताया कि किस तरह कठिनाइयों से जूझ कर बॉलीवुड में कदम रखा, साथ ही फिल्म की कहानी की चर्चा करते हुए कहा कि मैं भी एक पत्रकार हूँ तो पत्रकार की आवाज अपनी हर एक फिल्म में उठाने की कोशिश करूंगा। इस फिल्म में भी छोटे पत्रकार जिंदगी से कैसे जूझते हैं दिखाने की कोशिश की गई है। वैसे यह एक कॉमेडी फिल्म है आप लोग इसे बहुत पसंद करेंगे। जयश्री क्रिएशन ओटीटी द्वारा निर्मित यह फिल्म पूछने पर, बताया कि मै न्यूज चैनल में वीडियो एडिटर रह चुका हूँ इसलिए डायरेक्शन और टेक्नीशियन में मैने अच्छा करने की कोशिश की हैं। इस फिल्म को बनाने में और यहा तक पहुंचाने में हमारे खास पिछले 35 साल से इस इंडस्ट्री में काम रहे राजू भाई का भी बहुत बड़ा योगदान है | बाकी आप सब ट्रेलर देखें फिल्म भी इसी ओटीटी पर देखने को मिलेगी।

फिल्म – मैं थानेदार हूँ
प्रस्तुतकर्ता – JAISHREE CREATION
निर्माता – संजीव चौहान, फरीद अंसारी, इश्लाम मुन्ना शैख
निर्देशक – राणा जायसवाल
आर्ट डायरेक्टर – राजेश बिष्ट
पोस्ट कंट्रोलर – इशलाम मुन्ना शैख
डी ओ पी – मनोज गुप्ता, अजय कश्यप
पोस्ट प्रोडक्शन – आई विजन
म्यूजिक – सोनू निराला
स्टोरी – संजीव चौहान
डायलॉग – डेविड
स्टारकास्ट – वंदना पाटील, संजीव चौहान, फरीद अंसारी, हुस्नप्रीत कौर, कृष्णा बंसल, ओमी कश्यप, फैजान खान, सफीक, आदि

फिल्म का ट्रेलर देखने और फिल्म देखने के लिए “Google Playstore” से JAISHREE CREATION App download करे या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फिल्म देखें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.techspr.jaishree

Comment here