Uncategorized

एक्सक्लुज़िव लॉन्च समारोह के दौरान ‘राउविज़ियो राइवेरा’एक्रिलिक लैमिनेट कलेक्शन का किया अनावरण

रेहाउ ने नोएडा में अपने पहले एक्सपीरिएंस सेंटर की भव्य ओपनिंग के साथ अपने विकास की कहानी में नए अध्याय की शुरूआत की है। इस उपलब्धि के साथ रेहाउ ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में विस्तार किया है, जो इनोवेशन एवं उत्कृष्टता के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर रेहाउ के नए इनोवेशन ‘राउविज़ियो राइवेरा’ एक्रिलिक लैमिनेट कलेक्शन की शुरूआत भी हुई।
बता दें कि 4200 वर्गफीट में फैला नोएडा एक्सपीरिएंस सेंटर आधुनिक डिज़ाइन एवं फंक्शेनिलिटी का बेहतरीन संयोजन है। सेंटर में शानदार इंटीरियर है, जिसमें आधुनिक डिस्प्ले एरिया और इंटरैक्टिव ज़ोन हैं, जहां रेहाउ की व्यापक प्रोडक्ट रेंज को दर्शाया गया।
इस अवसर पर राफेल डॉम, सीईओ, रेहाउ एशिया पेसिफिक ने कहा, ‘‘नोएडा एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च हमारी विश्वस्तरीय विस्तार योजनाओं में बड़ी उपलब्धि है। साथ ही
फैज़ अहमद, डायरेक्टर, रेहाउ इंडिया ने कहा, ‘‘नोएडा का एक्सपीरिएंस सेंटर हमारे लिए गेम-चेंजर होगा। यह आपसी सहयोग एवं प्रेरणा के लिए केन्द्रीय हब की भूमिका निभाएगा, ।
बता दें कि लॉन्च के अवसर पर रेहाउ ने ‘राउविज़ियो राइवेरा’ एक्रिलिक लेमिनेट कलेक्शन का भी अनावरण किया, यह लॉन्च कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र रहा। स्टैण्डआउट शेड्स जैसे शिताके, बिस्कोटी, पर्ल ग्रे और पिंक ऑयस्टर सहित 18 शानदार रंगों में उपलब्ध इस कलेक्शन में मैट (0.7 एमएम लैकर्ड) और ग्लॉसी वेरिएशन्स हैं।
मनीष अरोड़ा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- फर्नीचर सोल्युशन्स, रेहाउ सोआ ने कहा, ‘‘राउविज़ियो राइवेरा’ एक्रिलिक लेमिनेट कलेक्शन सर्वोत्तम डिज़ाइन एवं इनोवेशन का प्रतीक है।

Comment here