नई दिल्ली के रीगल सिनेमा कनॉट प्लेस में ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन हाऊस द्वारा संगीत वीडियो एल्बम ‘ रब मेरा ‘ की स्क्रीनिंग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के
दौरान संगीत वीडियो एल्बम “रब मेरा” की शानदार सफलता की स्क्रीनिंग के लिए डायरेक्टर गुरदेव के अनेजा, प्रोड्यूसर रणवीर गहलोत, ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन, पेपरस्टोन म्यूजिक & परवाना एंटरप्राइजेज, स्टारकास्ट मोहम्मद मुजतबा और दानिश मौजूद रहे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित किया गया और बताया कि ‘ रब मेरा ‘ संगीत वीडियों में पिता और पुत्र के बीच जो खास संबंध होता है उसे दिखाया गया है क्योंकि पिता कभी भी अपने प्यार को दिखाता नहीं है बस वह हमेशा अपना कर्तव्य निभाता है। ठीक उसी तरह एक पुत्र के लिए उसका पिता रब होता है। इसलिए ‘रब मेरा ‘ संगीत वीडियों खास है ।
इसी दौरान सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और संगीत एलबम के स्टार कास्ट को अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही वहाँ मौजूदा लोगों को ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन हाऊस द्वारा आने वाले संगीतों के बारे में बताया गया ।
संगीत वीडियो एल्बम ‘रब मेरा ‘ में पिता और पुत्र के बीच के संबंध को दिखाया गया
Related tags :
Comment here