श्री वार्ष्णेय वैश्य महिला संगठन फरीदाबाद द्वारा शपथ ग्रहण समारोह फरीदाबाद के सेक्टर -28 , रघुनाथ मंदिर में शानदार तरीके से संपन्न हुआ । कार्यक्रम में अनीता वार्ष्णेय एवं माला वार्ष्णेय द्वारा सभी पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई गई। जिसमें
अध्यक्षा – मंजू गुप्ता,
महा सचिव – निशि गुप्ता,
कोषाध्यक्ष – अश्लेषा गुप्ता,
उपाध्यक्ष – दीप्ति गुप्ता,
उपाध्यक्ष- नीरू वार्ष्णेय,
संगठन मंत्री – सीमा गुप्ता,
सयुंक्त सचिव – यामिनी गुप्ता,
सयुंक्त सचिव – गीतिका वार्ष्णेय,
संयुक्त सचिव – साधना गुप्ता,
संयोजक – अंजू वार्ष्णेय।
बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में वार्ष्णेय वैश्य महिला समाज फरीदाबाद के संस्थापक अनिल वार्ष्णेय भी मौजूद थे। अनिल वार्ष्णेय ने बताया, महिला समाज का गठन 24 फरवरी 2010 में हुआ था। और उसके बाद महिला समाज दिन प्रतिदिन समाज के लिए बहुत अच्छे कम कर रही है।मेरी यह शुभकामनाएं हैं कि भविष्य में महिला समाज पूरे भारतवर्ष में फरीदाबाद का नाम रोशन करेंगी ।
देवेन्द्र कुमार ने कहा कि महिला समाज आगे बढ़े। हम तन और धन से आपके साथ हैं और महिला समाज की नई कार्यकारणी को बधाई दी।
केशव कुमार वार्ष्णेय ने कहा, महिला बहुत शक्तिशाली होती है। जो घर, बच्चो और पुरुषों के सभी कार्य बहुत अच्छी तरह से करती है ।
इस समारोह में विजय रानी वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय, वंदना गुप्ता, मंजू वार्ष्णेय सैक्टर 3, राधा गुप्ता, सपना गुप्ता, ज्योति गुप्ता पलवल, हिना गुप्ता पलवल, मुनेंद्र मोहन वार्ष्णेय, अशोक वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, राज रंजन वार्ष्णेय,अनिल वार्ष्णेय सैक्टर 3,नवरत्न गुप्ता,गगन गुप्ता, मनोज गुप्ता, सार्थक गुप्ता पलवल,सुधीर कुमार वार्ष्णेय,लालता प्रसाद गुप्ता एवं और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Comment here