नोएडा स्थित ट्रिप्पी टकीला, गार्डन गैलेरिया मॉल में दिल्ली-एनसीआर में बसे प्रयागराज (इलाहाबाद) के लोगों का एक विशेष और यादगार मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की मेज़बानी निशांत भार्गव (संस्थापक, Allahabadi’s in Delhi NCR समूह) तथा सौरभ अवस्थाना और अमिताभ (संस्थापक, AGC Delhi Chapter व्हाट्सऐप समूह) ने की।
इस अनूठे आयोजन में लगभग 70 से अधिक इलाहाबाद मूल के लोग एक साथ जुड़े। कार्यक्रम की शुरुआत आत्म-परिचय से हुई, इसके बाद शानदार सोलो परफॉर्मेंस और गायन प्रस्तुतियाँ हुईं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया। खासतौर पर नीति शुक्ला की प्रभावशाली वॉइस ओवर प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में डॉ. आलोक मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार शर्मा, अंकित अरोड़ा, शशि मिश्रा, अरविंद भाटी, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, कमल चोपड़ा, नीति शुक्ला, प्रीति, सीमा सिंह, निधि समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन हंसी-खुशी और इस वादे के साथ हुआ कि भविष्य में भी ऐसे और मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे, ताकि दिल्ली-एनसीआर में भी प्रयागराज की आत्मा, संस्कृति और अपनापन जीवित रहे।
Comment here