Uncategorized

नई दिल्ली में वैश्य वार्ष्णेय समाज ने मनाया 23वाँ भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

दिल्ली: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ‘श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा (रजि.), दिल्ली-एनसीआर’ द्वारा 23वाँ वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन 24 अगस्त 2025 को रोहिणी स्थित जेएमडी टेंट, जापानी पार्क में हुआ, जिसमें समाज के हजारों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने पहुँचे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता (जाली वाले), महासचिव संजीव वार्ष्णेय (CA Classes), कोषाध्यक्ष सीए प्रदीप वार्ष्णेय, सांस्कृतिक सचिव अनुप्रिया गुप्ता सहित सभी संरक्षक एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस दौरान कई विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया। सभा द्वारा अशोक कुमार (मैजिक टीवी), सीए सुनील कुमार वार्ष्णेय, शिव नारायण वार्ष्णेय को ‘वार्ष्णेय विभूति’ सम्मान प्रदान किया गया। वहीं प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, देवेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार (रोहिणी) को ‘वार्ष्णेय रत्न’ और मुकेश कुमार (नोएडा), सुरेंद्र कुमार गुप्ता सोनू, प्रमोद कुमार (त्रिनगर) को ‘वार्ष्णेय गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के बच्चों और महिलाओं ने अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर उनके विविध स्वरूपों को सजीव करती झाँकियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कार्यक्रमों ने भी सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विश्वविख्यात भजन गायक मनोज शर्मा और सुप्रसिद्ध भजन गायिका चन्दन शर्मा की प्रस्तुति , जिन्होंने अपनी संगीतमय साधना से उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में डूबा दिया ।
23वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी अत्यंत सफल, भव्य और आनंददायी रहा, जिसने समाज को एक बार फिर भक्ति, संस्कृति और एकता की डोर से जोड़ दिया।

Comment here