Uncategorized

नोएडा में फुटप्रिंट्स प्रीस्कूल में निःशुल्क डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन

नोएडा, सेक्टर-51 – बच्चों और स्टाफ के दंत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए क्योरअलाइन टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि. ने स्माइल मेकओवर क्लिनिक और डॉ. शिवानी शर्मा के सहयोग से फुटप्रिंट्स प्रीस्कूल एंड डे केयर में एक निःशुल्क दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य नन्हें बच्चों और शिक्षकों को दांतों की सफाई, मौखिक स्वच्छता और सही खानपान के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

कैंप के दौरान लगभग 70 बच्चों और स्टाफ सदस्यों की दंत स्वास्थ्य जांच की गई। बच्चों के दांतों की मजबूती, कैविटी, दांतों की पंक्तियों की स्थिति और मसूड़ों की सेहत की जांच की गई। इसके साथ ही शिक्षकों को भी दांतों की देखभाल संबंधी टिप्स दिए गए।

बता दें कि बच्चों को दांतों की देखभाल का महत्व समझाने के लिए फन-फिल्ड गतिविधियों का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे चार्ट और मॉडल की मदद से बच्चों को ब्रश करने की सही तकनीकें, दिन में दो बार ब्रश करने की आदत, जीभ की सफाई और फ्लॉसिंग के बारे में जानकारी दी गई।

खेल-खेल में बच्चों को यह भी सिखाया गया कि मीठे खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन कैसे दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है और स्वस्थ दांतों के लिए फल एवं हरी सब्जियों का सेवन क्यों ज़रूरी है।

इस मौके पर डॉ. शिवानी शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा –
“स्वस्थ मुस्कान एक स्वस्थ जीवन की निशानी है। अगर बचपन से ही बच्चों को सही तरीके से ब्रश करना और दांतों की देखभाल करना सिखाया जाए तो भविष्य में बड़े दंत रोगों से बचा जा सकता है। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों को कम से कम हर छह महीने में एक बार डेंटल चेकअप के लिए ज़रूर ले जाएं।”

विद्यालय प्रशासन ने क्योरअलाइन टेक्नोलॉजीज़ और स्माइल मेकओवर क्लिनिक के इस कदम की सराहना की। विद्यालय की प्रिंसिपल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि यह उन्हें जीवनभर स्वस्थ रहने की आदत भी सिखाते हैं।

अभिभावकों ने भी इस पहल को सराहा और इसे बच्चों के लिए एक शैक्षिक एवं मनोरंजक अनुभव बताया।

Comment here