उत्तराखंड की प्राकृतिक वादियों से निकलकर उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित एक स्टार्टअप ‘वैदिक तत्वा’ इन दिनों चर्चा में है। यह स्टार्टअप शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पादों जैसे घी, तेल और शहद का उत्पादन कर रही है।
कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके सभी उत्पाद प्राकृतिक और पारंपरिक तरीकों से तैयार किए जाते हैं, ताकि उपभोक्ताओं तक प्रकृति का असली स्वाद और पोषण पहुँच सके।
बता दें कि 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा, इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ‘वैदिक तत्वा’ भी अपनी विशेष भागीदारी दर्ज करा रहा है। जो लोग शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पादों का असली स्वाद चखना चाहते हैं, वे इस प्रदर्शनी में अवश्य पधारें।
‘वैदिक तत्वा’ की फाउंडर लहर गुप्ता बताती हैं कि उनका उद्देश्य पहाड़ों के जंगलों और प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त उपज को बिना किसी मिलावट के लोगों तक पहुँचाना है। साथ ही, यह पहल स्थानीय किसानों और विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है।
लहर गुप्ता ने ये भी बताया कि आज के मिलावटी उत्पादों के दौर में ये जरूरी है कि उपभोक्ताओं को ये पता होना चाहिए कि उत्पाद का स्रोत क्या है इसके लिए “वैदिक तत्त्व” ने प्रत्येक उत्पाद लेबल पर उत्पाद के स्रोत को स्कैन करके पता लगाया जा सकता है ।
Comment here