Uncategorized

वैश्विक पहचान की ओर भारत का कदम: मेडीसिस के हाई-टेक इनोवेशन

भारत की जानी-मानी मेडिकल उपकरण निर्माता कंपनी मेडीसिस ने दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे मेडिकॉल प्रदर्शनी में अपने नए एनेस्थीसिया और नवजात देखभाल उपकरण लॉन्च किए। कंपनी ने इन्हें पूरी तरह मेड इन इंडिया और पेशेंट-फर्स्ट सोच के साथ तैयार किया है।

बता दें कि कार्यक्रम में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ और पद्म भूषण से सम्मानित *डॉ. टी.एस. क्लेर* मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ नेतृत्व – वरुण गर्ग, कावेरी गर्ग, अमित अग्रवाल और अनिल गुप्ता भी उपस्थित रहे।

मेडीसिस के सीईओ और एमडी पियूष गुप्ता ने कहा कि, हमारे नए एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन्स और नवजात देखभाल उपकरणों का मकसद मरीजों की सुरक्षा को और मजबूत करना है।

बता दें कि सुरक्षित और बेहतर देखभाल के लिए मेडीसिस ने कई नए उपकरण लॉन्च किए हैं। इनमें शामिल हैं – *कॉसमॉस* , जो 15 इंच की बड़ी स्क्रीन और मरीज की निगरानी की सुविधा वाला आधुनिक एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन है। *मेडिवेंट ग्रैंड* , 10 इंच की टचस्क्रीन के साथ, आईसीयू में आसान और भरोसेमंद कामकाज के लिए उपयुक्त है। *स्पेक्ट्रा,* 7 इंच का छोटा लेकिन उन्नत टच वर्कस्टेशन है, जो अलग-अलग अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुविधाजनक है। *एक्सेल्सियर प्रो* , पहले से लोकप्रिय एक्सेल्सियर मशीन का नया संस्करण है, जिसमें डिजिटल मॉनिटरिंग और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं।
इसके साथ ही, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए *एलईडी फोटोथैरेपी और इंफैंट वॉर्मर* भी पेश किए गए हैं। इन्हें पूरी सावधानी और सटीकता से बनाया गया है, ताकि अस्पतालों के एनआईसीयू में मेडीसिस अपनी मजबूत जगह बना सके और शिशु देखभाल के क्षेत्र में व्यापक समाधान दे सके।

पियूष गुप्ता ने कहा, “हमारे नए और उन्नत उपकरण मुख्य रूप से एनेस्थीसिया वितरण में आधुनिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं ।

डॉ. क्लेर और अन्य विशेषज्ञों ने इन हाई-टेक उपकरण को सराहा और इसे टेक्नोलॉजी व क्लीनिकल ज़रूरतों के बेहतरीन मेल का महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत की कंपनी मेडीसिस को वैश्विक स्तर पर मज़बूत पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम योगदान है।

Comment here