नई दिल्ली। हास्य योग केंद्र (भारत) वर्ष 2025 में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इस अवसर को संस्था रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है। इस दौरान देशभर के स्कूलों, जेलों, वृद्धाश्रमों, सामाजिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट जगत में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही रायपुर, इलाहाबाद, अहमदाबाद, पुणे, नैनीताल, रांची, कानपुर, बनारस, पिलखुवा और दिल्ली सहित कई शहरों में बड़े स्तर पर दो दिवसीय हास्य योग शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में 4 से 6 अक्टूबर तक रजत जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। 4 अक्टूबर को प्यारेलाल भवन, आईटीओ में हास्य योग गुरु जितेन कोही के सान्निध्य में मुख्य समारोह होगा। 5 अक्टूबर को सुबह 6 से 8 बजे तक डिस्ट्रिक्ट पार्क, रोहिणी में विशाल हास्य योग शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा 5 से 7 अक्टूबर तक राजधानी के विभिन्न स्थानों पर अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
संस्था का कहना है कि आज की भागदौड़ और तनावभरी जीवनशैली में हंसना एक प्राकृतिक औषधि है और “हास्य योग” यानी योग के माध्यम से हंसना तनाव दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इसकी शुरुआत दिल्ली के एक पार्क से हुई थी और आज यह देश के 19 से अधिक राज्यों और विदेशों तक फैल चुका है। वर्तमान में देशभर के विभिन्न शहरों में रोज़ 400 से अधिक निःशुल्क हास्य योग कक्षाएं चल रही हैं, जिनसे हजारों लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं।
संस्था का उद्देश्य है – हंसता भारत, स्वस्थ भारत।
Comment here