Uncategorized

हँसी का उत्सव, स्वास्थ्य का संदेश — रजत जयंती पर हास्य योग केंद्र चमका

हास्य योग केंद्र (भारत) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती उत्सव का भव्य आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक दिल्ली के रोहिणी में किया।

हँसी के माध्यम से स्वास्थ्य, सकारात्मकता और आनंद का संदेश देने वाले हास्य योग ने इन 25 वर्षों में देश-विदेश में लाखों लोगों के जीवन में खुशियाँ भरने का कार्य किया है।
यह यादगार अवसर अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरु जितेन कोही के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें देश के 22 राज्यों से आए साधकों और योगप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

4 अक्टूबर को आई.टी.ओ. स्थित प्यारे लाल भवन ऑडिटोरियम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेन्द्र चंदोलिया (सांसद, दिल्ली) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेन्द्र राव एम. डायरेक्टर, CCRYN उपस्थित रहे।
साथ ही सम्मानित अतिथियों में संजीव गोयल, आर. सी. गुप्ता (कंस्ट्रक्शन कंपनी), रामकृष्ण बंसल (समाजसेवी), सुरेश अग्रवाल, अनिल आर्य (आर्य परिषद युवक) भी शामिल रहे।

कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं हास्य योग में योगदान देने वाले अनेक व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया।
साथ ही हास्य योग केंद्र की सेंट्रल टीम से सुनील गुप्ता, विपिन गुप्ता, अनिल गोयल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।

Comment here