ग़ाज़ियाबाद: समाज के निम्न वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइटस , जो की एक नेशनल लेवल की संस्था है जिसने अपने स्थापना दिवस पर RST Electricals कंपनी साहिबाबाद में ‘फ्री हेल्थ चेकअप शिविर ‘ का आयोजन किया । जिसमें Metro Hospital , Aarogya Diagonstic Centre और Avadh biotech जैसे कई सेंट्रस ने अपना सहयोग दिया और इस शिविर को महत्वपूर्ण बनाया। हेल्थ शिविर में कई लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें सरदार भाटी, रामवतार शीशोदिया, , दिनेश मित्तल , मुकेश गुप्ता , विमल मुंधरा , रवि भाटी (पार्षद) , काली चरण (पार्षद ), सचिन यादव ( एडवोकेट ) , नरेश यादव (सिनियर एडवोकेट ), शेखर चव्हान (भाजपा) आदि लोग काफ़ी संख्या में मौजूद रहे।
आर एस तोमर RST Electricals कंपनी के संस्थापक और सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइटस के NCR के president ने कहा , स्थापना दिवस पर हेल्थ शिविर का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है , इस तरह के शिविर लगने चाहिए जिससे वंचित लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़े। समाज के वो लोग जो सक्षम है , उन्हें इस तरह के शिविर का आयोजन कराते रहना चाहिए क्योंकि निम्न वर्ग के लोग जो दिन रात काम करते है उनके बारे में सोचना हमारा दायित्व है। समाज का हिस्सा है।
सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइटस और RST Electricals ने अपने स्थापना दिवस पर समाज के निम्न वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य के लिए फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया ।जो लोग अस्पताल जाने से डरते है या पैसों की तंगी की वजह से हेल्थ चेकअप नहीं करा पाते ।उनके लिए इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हर आयु के लोगों को देखा गया । शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने डॉक्टरों से जाँच करवायी और दवाइयाँ भी मुफ्त में वितरित की गयी।सभी लोगों ने भोजन के साथ साथ इस प्रोग्राम के लिए आर एस तोमर व उनके साथियों की टीम की दिल से प्रेशंसा की सराहना की

Comment here