नई दिल्ली में IEEE विश्व की सबसे बड़ी टेक्निकल प्रोफेशनल ओर्गेनाइजेशन एडवांसिंग टेक्नोलॉजी फॉर ह्युमेनिटी ने उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन: ट्रांसफॉर्मिंग इंजीनियरिंग एजुकेशन, चेंजिंग पैराडाइम्स इन इंडिया नामक एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया। यह शिखर सम्मेलन भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा के भविष्य पर चर्चा करने के लिए सम्मानित शिक्षकों, इंडस्ट्री लीडर्स और पॉलिसीमेकर्स को एक साथ लाने के लिए किया गया।
बता दें कि 2024 IEEE के अध्यक्ष और सीईओ टॉम कुगलिन ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा, “तेज तकनीकी प्रगति और इंडस्ट्री के बदलते परिदृश्य के लिए इंजीनियरिंग शिक्षा में कई बदलाव की आवश्यकता है। फ्लेक्सिबल और अंतःविषय दृष्टिकोण को अपनाकर और इंडस्ट्री एवं शिक्षा जगत के बीच मजबूत साझेदारी बनाकर, हम इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को कौशल और ज्ञान प्रदान कर सकते हैं साथ ही IEEE इन परिवर्तनों का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है कि भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा उत्कृष्ट बनी रहे।
IEEE उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन ने भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा को नया आकार देने, इसे वैश्विक मानकों के साथ संरेखित करने और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
Comment here