भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शास्त्रीय और लोक संगीत, नृत्य, और अध्यात्म को वैश्विक मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से “भारत संस्कृति यात्रा” का आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक, दिल्ली स्थित गोदावरी ऑडिटोरियम, लोदी रोड में किया जा रहा है। इसी यात्रा के संबंध में नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई ।
द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह चांसलर AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स, डॉ प्रसेनजीत पोद्दार हिंदुस्तान ऑर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी के संस्थापक सचिव, डॉ विदुषी नबानिता चौधरी प्रसिद्ध गायिका, उस्ताद अकरम खान तबला वादक, पंडित रामकुमार मिश्रा तबला वादक, पंडित अशीश सेनगुप्ता तबला वादक, राहुल मिश्रा तबला वादक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में मौजूदा अतिथिगण को बुके भेंट कर स्वागत किया ।
डॉ संदीप मारवाह ने कहा,”भारत की संस्कृति और कला हमारी आत्मा की पहचान है। भारत संस्कृति यात्रा न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि यह हमारे गौरवशाली अतीत और जीवंत परंपराओं को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने का एक सेतु है। मैं आयोजकों, कलाकारों और प्रतिभागियों को इस सांस्कृतिक यज्ञ में सहभागी बनने की बधाई देता हूं।
वहाँ मौजूदा सभी अतिथिगण ने भारत संस्कृति यात्रा के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और सभी लोगों को इस यात्रा में जुड़ने की अपील की ।
बता दें कि हिंदुस्तान आर्ट
एंड म्यूजिक सोसाइटी द्वारा भारत संस्कृति यात्रा आयोजित किया जा रहा है। साथ ही
इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रख्यात कलाकारों के साथ-साथ युवा प्रतिभाएं भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी। मुख्य रूप से शास्त्रीय संगीत, लोक धुनें, नृत्य शैलियाँ और भारतीय वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियाँ इस आयोजन की विशेषता होंगी।
कार्यक्रम में प्रश्न उत्तर का सत्र भी रखा गया जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा संगीत से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए और सभी अतिथिगण ने उन प्रश्नों के जवाब दिए ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ संदीप मारवाह ने उपस्थित अतिथिगण को मोमेंटों देकर सम्मानित किया ।
Comment here