एक्टर, मॉडल, सिंगर या डांसर बनने का सपना कई लोग देखते है लेकिन उनके सपने पूरे नही हो पाते। किसी को पर्याप्त मौके नहीं मिलते तो किसी को पैसों की तंगी की वजह से अपनी मंजिलों में पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कही कुछ लोगों को तो सही जानकारी न होने की वजह से अपनी मंजिल पर टैलेंट होते हुए भी ना पहुंचते हुए देखा जाता है। इन सब चीजों को देखते हुए इस क्षेत्र में लंबे समय से काम करते आ रहे वरिष्ठ समाज सेवी शंकर शर्मा ने अब अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है स्टार इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाउस। बुधवार को नोएडा की फिल्म सिटी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टार इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाउस का पोस्टर लांच करने के साथ ही शंकर शर्मा ने स्टार इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाउस को लांच कर दिया और बता दिया कि अब किसी के सपने भी अधूरे नहीं रहेंगे। अब हर टैलेंटेड इंसान को उसकी वह मंजिल मिलेगी जिसका वह हकदार होगा चाहे वह एक्टर ,मॉडल , सिंगर या फिर डांसर हो , उसके टैलेंट के बीच में अब ना तो पैसा कोई वजह बनेगा, ना ही कोई जानकारी की कमी की वजह से वह पीछे रह पाएगा ।
अपने प्रोडक्शन हाउस की लॉन्चिंग के साथ-साथ शंकर शर्मा ने ‘मिस्टर, मिस एंड मिसेस स्टार इंडिया टैलेंट हंट’ का पोस्टर भी लॉन्च किया ।
स्टार इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के फाउंडर शंकर शर्मा ने बताया कि मिस्टर , मिस एंड मिसेस स्टार इंडिया टैलेंट हंट का ऑल इंडिया ऑडिशन शुरू होने वाला है और इसमें किसी भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है और अपने टैलेंट को दिखा सकते है।
इसमें मॉडलिंग , सिंगिंग , डांसिंग , एक्टिंग , मेकअप ऑर्टिस्ट डिजाइनर आदि क्षेत्र से जुड़े किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते है और अपने हुनर का जलवा दिखा सकते है।
साथ ही इस शो के जो विनर होंगे उन्हें रिएलिटी शो के साथ – साथ कई एडवर्टाइजमेंट में भी मौका मिलेगा । बता दें कि यह प्रोगाम दिल्ली, मुंबई, गोवा और देश के अलग – अलग शहर और क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे कोई भी इससे वंचित न हो। शंकर शर्मा पिछले 10 सालों से जीवन की उमंग फाउंडेशन के फाउंडर है जो पिछले 10 सालों से समाज सेवा करते आ रहे है। साथ ही पहले भी कई प्रोडक्शन हाउस के साथ डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं ।
अब वह अपना प्रोडक्शन हाउस स्टार इंडिया प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से इस काम को और तेजी से करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्टार इंडिया फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के फाउंडर शंकर शर्मा द्वारा ‘ मिस्टर , मिस एंड मिसेस स्टार इंडिया ‘ टैलेंट हंट का हुआ पोस्टर लॉन्च
Related tags :
Comment here